SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 367
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४१० ] [ गोम्मटसार जीवकाण्ड गाथा २७७ तृणकारीषेष्टपाकाग्निसदृश परिणामवेदनोन्मुक्ताः । अपगतवेदा जीवाः, स्वकसंभवानंतवरसौख्याः ॥२७६॥ टीका - पुरुष वेदी का परिणाम, तिरणाकी अग्नि समान है । स्त्री वेदी का परिणाम कारीष का अग्नि समान है । नपुंसक वेद का परिणाम पजावाकी श्रग्नि समान है । जैसे तीनों ही जाति के परिणामनि की जो पीडा, तीहि करि जे रहित भए हैं; से भाववेद अपेक्षा अनिवृत्तिकरण का अपगत वेदभाग तै लगाय, अयोगी पर्यंत अर द्रव्य भाव वेद अपेक्षा गुणस्थानातीत सिद्ध भगवान जानने । को जानेगा जहा काम सेवन नाही; तहां सुख भी नाही ? ताको कहें है – कैसे है ते अवेदी ? अपने ज्ञान दर्शन लक्षण विराजमान आत्मतत्त्व ते उत्पन्न भया जो अनाकुल प्रतीद्रिय अनंत सर्वोत्कृष्ट सुख, ताके भोक्ता है । यद्यपि नवमा गुणस्थान के अवेद भाग ही तै वेद उदय ते उत्पन्न कामवेदनारूप सक्लेश का अभाव है । तथापि मुख्यपने सिद्धनि ही के आत्मीक सुख का सद्भाव दिखाइ वर्णन कीया । परमार्थ ते वेदनि का अभाव भए पीछे ज्ञानोपयोग की स्वस्थतारूप आत्म जनित आनन्द यथायोग्य सबनि के पाइये है । आगे श्री माधवचन्द्र त्रैविद्यदेव वेद मार्गरणा विषै जीवनि की सख्या पांच गाथानि करि कहै है - जोइसियवाणजोरिणितिरिक्खपुरुसा य सण्णिणो जीवा । तत्तेउपम्मलेस्सा, संखगुरगुरणा कमेणेदे ॥ २७७ ॥ ज्योतिष्कवानयोनितिर्यक्पुरुषाश्च संज्ञिनो जीवाः । तत्तेजः पद्मलेश्याः, संख्यगुणोनाः क्रमेणैते ॥ २७७॥ टीका - पैसंठि हजार पांच से छत्तीस प्रतरांगुल का भाग जगत्प्रतर को दीए, जो परिमाण आव, तितने ज्योतिषी है । ताते संख्यात गुणे घाटि व्यतर है । संख्यात गुणे घाट को वा संख्यातवा भाग कहो दोऊ एकार्थ है । बहुरि तातै सख्यात गुणे घाटि योनिमती तिर्यच है । तिर्यच गति विषे द्रव्य स्त्री इतनी है । बहुरि ताते संख्यात गुणे घाटि द्रव्य पुरुष वेदी तिर्यंच है । बहुरि ताते संख्यात गुणे घाटि सैनी पचेद्री तिर्यच है । बहुरि तातै सख्यात गुणा घाटि पीत लेश्या का धारक सैनी पंचेद्री तिर्यच है । 1
SR No.010074
Book TitleSamyag Gyan Charitra 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorYashpal Jain
PublisherKundkund Kahan Digambar Jain Trust
Publication Year1989
Total Pages716
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy