________________
[ गोम्मटसार जीयकाण्ड गाथा १४५ २६६ ]
वहुरि जान मार्गणा विषै कुमति, कुश्रुत, विभग विपै मिथ्यादृष्टि सासादन का अतर नाही । मति, श्रुत, अवधि विषै असयत का अतर जघन्य अतर्मुहूर्त, उत्कृप्ट देशोन कोडि पूर्व । देश संयत का जघन्य अतर्मुहूर्त, उत्कृप्ट साधिक छयासठि सागर। प्रमत्त-अप्रमत्त का जघन्य अंतर्मुहुर्त, उत्कृष्ट साधिक तेतीस सागर । च्यारि उपशमकनि का जघन्य अंतर्मुहुर्त, उत्कृष्ट साविक छयासठि सागर । च्यारि अपकनि का सामान्यवत् अंतर है । वहुरि मन पर्यय विषै प्रमत्तादि क्षीण कषाय पर्यतनि का सामान्यवत् अतर है । विशेष इतना - प्रमत्त-अप्रमत्त का अतर्मुहूर्त, च्यारि उपशमकनि का देशोन कोडि पूर्व प्रमाण उत्कृष्ट अंतर है । वहुरि केवलज्ञान विष सयोगी, अयोगी का सामान्यवत् अतर है।
__ वहुरि संयम मार्गणा विष सामायिक, छेदोपस्थापन विप प्रमत्त-अप्रमत्त का जघन्य वा उत्कृप्ट अंतर अतर्मुहूर्त है। दोऊ उपशमक का जघन्य अंतर्मुहर्त, उत्कृष्ट देशोन कोडि पूर्व अर दोऊ भपकनि का सामान्यवत् अंतर है। परिहारविशुद्धि विष प्रमत्त-अप्रमत्त विषै जघन्य वा उत्कृप्ट अतर अतर्मुहूर्त है । सूक्ष्मसापराय विपै उपशमक वा क्षपक का अर यथाख्यात विष उपशांत कषायादिक का अर सयतासंयत विष देश सयत का अंतर नाही है । असयम विपै मिथ्यादृप्टि का जघन्य अतर्मुहूर्त, उत्कृष्ट देशोन तेतीस सागर । सासादन, मिश्र, असयत का सामान्यवत् अतर है ।
वहुरि दर्शन मार्गणा विर्ष चक्षु, अचक्षुदर्शन विप मिथ्यादृप्ट्यादि क्षीणकपाय पर्यन्तनि का सामान्यवत् अतर है । विशेप इतना - चक्षुदर्शन विपं सासादनादि च्यारि उपगमक पर्यतनि का उत्कृप्ट अतर देशोन दोय हजार सागर है। अवधिदर्शन विर्षे अवविज्ञानवत् अतर है । केवलदर्शन विप सयोगी, अयोगी का अतर नाही है ।
बहुरि लेश्या मार्गणा विपै कृष्ण, नील, कापोत विपं मिथ्यादृप्टयादि असयत पर्यतनि का जघन्य अतर सामान्यवत् है । उत्कृष्ट अतर क्रम ते देशोन तेतीस, सतरह, अर सात सागर प्रमाण है । पीत, पद्म विष मिथ्यादृष्टयादि असयत पर्यतनि का जघन्य अतर सामान्यवत्, उत्कृप्ट अतर क्रम ते साविक दोय अर अठारह सागर है । देगसयत, प्रमत्त, अप्रमत्त का अतर नाही है । शुक्ल लेण्या विष मिथ्यादृष्टयादि अनवत पर्वतनि का जघन्य अतर सामान्यवत् हैं, उत्कृप्ट अतर देशोन इकतीस गागर ह । देगनयत, प्रमत्त का अतर नाही है । अप्रमत्त, तीन उपशमक का जघन्य गाट अंतर अंतर्मुहर्त है । उपशात कपाय, च्यारि क्षपक, सयोगीनि का अंतर नाटा । अलग्या विप अयोगीनि का अतर नाही है ।