________________
१८६
[ गुरुदेव के प्राज्ञा देने पर ] इच्छ= आज्ञा प्रमाण है इच्छामि = चाहता हूँ पडिक्क मिउं = निवृत्त होने को [ किस से 2]
इरियावहियाए = ईर्यापथ
सम्बन्धिनी
विराहणाए - विराधना से [विराधना किन जीवो की, और किस तरह ?] गमरणागमरणे = जाने-आने मे पाणकमण े = किसी प्राणी को
दबाने से बीक्कमण े बीज को दवाने से हरियक्कमण = वनस्पति को दबाने से
ओसा = प्रोस को उत्तिग= कीडी ग्रादि के बिल को पणग=पाँच वर्ण की काई को दग= जल को
=
को
मट्टी - मिट्टी को मक्कडा-सताणा=मकड़ी के जालो संकमण े =कुचलने से, मसलने से [उपसहार]
मे मैने
जे == जो
जीवा = जीव विराहिया = पीडित किए हो [ कौन से जीव ? ] एगिदिया = एक इद्रिय वाले as दिया = दो इन्द्रिय वाले तेइ दिया = तीन इद्रिय वाले चरिदिया = चार इन्द्रिय वाले पंचिदिया = पाँच इन्द्रिय वाले [ किस तरह पीडित किए हो ? ] अभिया= सामने से श्राते रोके हो वत्तिया = धूल आदि से ढके हो लेसिया = परस्पर मसले हो संघाइया = इकट्ठे किए हो सघट्टिया = छ ुए हो परियाविया = परितापना दी हो किलामिया = थकाये हो उद्देविया = हैरान किए हो ठाणाश्रो = एक स्थान से ठाण = दूसरे स्थान पर संकामिया = रक्खे हो जीवियाओ जीवन से बवरोविया = रहित किए हो
तस्स = - उसका
सामायिक सूत्र
वुक्कडं = दुष्कृत-पाप
मि=मेरे लिए
मिच्छा = निष्फल हो
भावार्थ
भगवन् ! इच्छा के अनुसार प्राज्ञा दीजिए कि मैं ऐर्यापथिकीगमन मार्ग मे अथवा स्वीकृत धर्माचरण मे होने वाली पाप-क्रिया का प्रतिक्रमण करू ?
[ गुरुदेव की ओर से प्रज्ञा मिल जाने पर कहना चाहिए कि ] भगवन्, आज्ञा प्रमाण है ।