________________
७६
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी परिवार प्रमुख सामान्य शिक्षित हैं और मिठाई का कार्य करते हैं। मूल
निवासी जहाजपुर के हैं। गोरखमल जैन सुपुत्र गुलजारीलाल जैन, दण्डला ( आगरा)
इस परिवार में छ पुरुप वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल तेरह सदस्य हैं। तीन लड़के तथा दो लड़की प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे हैं। एक लड़का आयु अट्ठारह वर्ष वी. कॉम में पढ़ रहा है। यह सब अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है तथा किराना का व्यापार करते है । मूल निवासी
पेडत के है। गौरीशंकर जैन सुपुत्र सुखनन्दनलाल जैन, दण्डला (आगरा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। तीन लड़के तथा तीन लड़को प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे है और अविवाहित है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और मिठाई की दुकान
करते है । मूल निवासी छितरई के है। चमनप्रकाश जैन सुपुत्र श्रीलाल जैन, दण्डला (आगरा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा चार बी वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में पढ रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और पान की दुकान करते हैं।
मूल निवासी वसून्दरा (एटा) के है। चिन्तामणी जैन सुपुत्र सुनहरीलाल जैन, दण्डला (आगरा)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा आठ स्त्री वर्ग में कुल तेरह सदस्य हैं। तीन लड़के अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते है । परिवार प्रमुख सामान्य शिक्षित है और कपड़े के व्यवसायी हैं। मूल निवासी
मुहम्मदाबाद के है। चेतनस्वरूप जैन सुपुत्र सेतीलाल जैन, दण्डला (आगरा)
इस परिवार में यह सज्जन और इनकी माताजी ही हैं। परिवार प्रमुख
सामान्य शिक्षित है और पुस्तकों की दुकान करते हैं। मूल निवासी अवागढ़ चन्द्रसैन जैन सुपुत्र पातीराम जैन, दण्डला (आगरा)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। एक लड़का वाल्यावस्था में है और तीन लड़कियों प्राथमिक कक्षाओं में पढती है तथा अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख सामान्य शिक्षित हैं और कपड़े
का व्यवसाय करते है। छक्कमल जैन सुपुत्र भागचन्द जैन, दण्डला (आगरा)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा चार बी वर्ग मे कुल सात सदस्य हैं।