________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी हैं। तीन लड़के तथा आठ लड़की प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे हैं और अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और घी का व्यवसाय करते
है। मूल निवासी आलमपुर के है। उल्फतराय जैन सुपुत्र लाहोरीलाल जैन, टूण्डला (आगरा)
__ इस परिवार में एक पुरुप वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं।
परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं । मूल निवासी एटा के हैं। कंचनलाल जैन सुपुत्र विहारीलाल जैन, टूण्डला (आगरा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग मे कुल सात सदस्य है। दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढ रहे है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं। मूल निवासी स्वरूप का
नगला के है। कपूरचन्द जैन सुपुत्र श्रीलाल जैन, टूण्डला (आगरा)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढते हैं।
परिवार प्रमुख पान का व्यापार करते है । मूल निवासी वसुन्दरा के है। कलक्टरफुमार जैन सुपुत्र पौणीलाल जैन, टूण्डला (आगरा)
इस परिवार में यह सज्जन और इनकी माताजी ही है। खोमचे का कार्य
करते हैं । मूल निवासी नाहरपुर के हैं। कीर्तिकुमार जैन सुपुत्र देवेन्द्रकुमार जैन, दण्डला (आगरा)
इस परिवार में पांच पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। चार लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते हैं। परिवार प्रमुख बी. कॉम तक शिक्षित हैं और रेलवे मे सर्विस करते
हैं । मूल निवासी जिरमसी (एटा) के है। कैलाशचन्द्र जैन सुपुत्र अशर्फीलाल जैन, दण्डला (आगरा)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग मे कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़का शिशु अवस्था में है। परिवार प्रमुख हाईस्कूल तथा विशारद तक शिक्षित हैं और अध्यापन का कार्य करते हैं। मूल निवासी सांखनी
कंचनलाल जैन सुपुत्र विहारीलाल जैन, टूण्डला (आगरा)
इस परिवार में यह सज्जन स्वयं ही है और काश्तकारी करते है। खजाञ्चीलाल जैन सुपुत्र श्यामलाल जैन, दण्डला (आगरा)
. इस परिवार में चार पुरुप वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं।