________________
थी पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी लाभमल जैन सुपुत्र छोगमल जैन, इतवारा रोड भोपाल (भोपाल)
इस परिवार में चार पुरुप वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य है। शिक्षा साधारण है। तीन लड़के अविवाहित हैं । च्यापार दुकानदारीका है।
मूल निवासी लसुडलिया धोलपुर के है। लाभमल जैन सुपुत्र मिश्रीलाल जैन, घोड़ा नक्कास भोपाल (भोपाल)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं। शिक्षा प्राथमिक से लेकर नवीं कक्षा तक है । एक लड़का और चार लड़की
अविवाहित हैं और सर्विस व्यवसाय है । मूल निवासी सन्दुलपुर के हैं। लाभमल जैन सुपुत्र छोगमल जैन, वागमल जैन की चाखल भोपाल (भोपाल)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो बी वर्ग में कुल चार सदस्य है। शिक्षा साधारण है। एक पुत्री अविवाहित है। व्यवसाय मसाले का है।
मूल निवासी तिलवाद के हैं। वसन्तीलाल जैन सुपुत्र सागरमल जैन, इतवारा रोड, भोपाल (भोपाल)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा दोबी वर्ग में कुल सान सदम्य हैं। शिक्षा प्रथम से पाँचवीं कक्षा तक की है। चार लड़के अविवाहित है। मूल निवासी इच्छावर के हैं। पन्नावती पुरवाल संस्था के सदस्य त्या
आदर्श सहकारी समितिके सेक्रेटरी भी हैं । विपिनचन्द्र जैन सुपुत्र विजयचन्द्र जैन, कार्टर नं० २७, पिपलानी भोपाल (भोपाल),
इस परिवार में आप और आपकी धर्मपली दो ही सदस्य हैं। परिवार प्रमुख मैट्रीकुलेट (डिप्लोमा इन्स्ट्र मेन्ट मेकनिकल ) हैं और आपकी पत्नी भी मैट्रिकुलेट तथा विद्याविनोदिनी पास है । पेशा सर्विस (लीडिंग आटि
कल) का है । मूल निवासी कुतकपुर (आगरा) के हैं। सन्ननकुमार जैन सुपुत्र मोतीलाल जैन, ११२० साउथ टी० टी० नगर भोपाल (भोपाल),
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री घर्ग में कुल तीन सदस्य है। एक लड़का अविवाहित है। परिवार प्रमुख वी० ए० पास है । शासकीय सेवा में स्टैटिस्टिफल असिसेन्ट (सर्विस) हैं। मूल निवासी एत्मादपुर
(आगरा) के है। सुन्दरलाल जैन सुपुत्र हीरालाल जैन, रमेश भवन मारवाड़ी रोड भोपाल (भोपाल)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा छ बी वर्ग में कुल दस सदस्य है। पुत्र रमेशकुमार ग्यारहवीं कक्षा पास हैं। दो लड़के तथा पाँच लड़की अविवाहित हैं और शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। व्यापार किराना और गन्हें का है। मूल निवासी इच्छावर के हैं।