________________
२९२
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
सुरेन्द्रकुमार जैन सुपुत्र ला० बुद्धसेन जैन, ब्लाक नं० ८६ म० १।१६ शक्तिनगर देहली (देहली) इस परिवार में सात व्यक्ति हैं, चार पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित है । दो भाई एम० ए० है और परिवार प्रमुख स्वयं एम० ए०, बी० टी० हैं। कार्य अध्यापन का करते हैं। मूल निवासी अहान (आगरा) के है ।
सुलेखचन्द जैन सुपुत्र रामस्वरूप जैन, २३१२ दिल्ली गेट देहली ( देहली )
इस परिवार में नौ व्यक्ति हैं, चार पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में। तीन लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं । प्राइमरी से लेकर मिडिल तक की शिक्षा है। परिवार प्रमुख स्वयं मैट्रिक पास है और उत्तर रेलवे में सर्विस करते है । मूल निवासी स्थानीय है ।
सूरजप्रसाद जैन सुपुत्र बनारसीदास जैन, २४९८ नाई वाड़ा धर्मपुरा देहली ( देहली ) इस परिवार में तीन व्यक्ति हैं, एक पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में। परिवार प्रमुख स्वयं मैट्रिक पास हैं और दिल्ली नगर निगम की सर्विस में हैं। मूल निवासी एटा के है ।
सूरजभान जैन सुपुत्र उग्रसेन जैन, ९९५ २१६ ए० कैलाशनगर देहली ( देहली ) इस परिवार में छ व्यक्ति हैं, तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में । ढो लड़की अविवाहित है। शिक्षा साधारण है। परिवार प्रमुख स्वयं आठवीं कक्षा तक पढ़े है। सर्विसका कार्य करते हैं। मूल निवासी एटा के हैं। सन्तकुमार जैन सुपुत्र रामचन्द्र जैन, गुरुद्वारा रोड, गांधी नगर देहली (देहली )
इस परिवार में चार व्यक्ति है, दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित है। शिक्षा साधारण है। परिवार प्रमुख छठवीं कक्षा तक पढ़े है और कपड़े का व्यापार करते है । मूल निवासी पानीगांव (आगरा) के हैं।
सन्तकुमार जैन सुपुत्र ला० चंपाराम जैन, ३३६८ गंदा नाला, मोरीगेट देहली ( देहली ) इस परिवार में बारह व्यक्ति हैं, छ पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में। तीन लड़के तथा चार लड़की अविवाहित हैं। पूरे परिवार में प्राइमरी से लेकर मैट्रिक तक की शिक्षा है | परिवार प्रमुख स्वयं शास्त्री है ओर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की सर्विस में हैं। सार्वजनिक कार्यकर्ता भी हैं। मूल निवासी सकरौली (एटा ) हैं ।
पं० शिखरचन्द जैन सुपुत्र सुखलाल जैन, २५१६ धर्मपुरा देहली ( देहली )
इस परिवार में केवल एक व्यक्ति हैं । अविवाहित हैं और स्वयं शास्त्री हैं। सर्विस का कार्य करते हैं। मूल निवासी सखावतपुर (आगरा) के हैं ।