SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 152
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी २६१ परिवार प्रमुख छठी कक्षा तक पढ़े हैं और व्यापार करते है। मूल निवासी अवागढ (एटा) के हैं। वीरेन्द्रप्रसाद जैन सुपुत्र गजाधरलाल जैन, प्रेमनिवास ९२३ दरियागंज देहली (देहली) इस परिवार में सात व्यक्ति है, चार पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में। तीन लड़के तथा दो लड़की अविवाहित है। कक्षा एक से लेकर दसवीं तक के छात्र है। परिवार प्रमुख स्वयं एफ०ए० हैं और घी का व्यापार करते हैं। मूल निवासी शिकोहावाद (मैनपुरी) के हैं। सतीशचन्द्र जैन सुपुत्र हरसुखराम जैन, ४०।१७ शक्तिनगर, देहली ६ ( देहली) इस परिवार में छ व्यक्ति हैं, तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन बी वर्ग में । एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं। सातवी से इण्टर तक की शिक्षा है। परिवार प्रमुख स्वयं दसवीं कक्षा पास हैं और केन्द्रीय आकाशवाणी की सर्विस में हैं। मूल निवासी मर्थरा (एटा) के हैं। सत्यन्धरकुमार जैन सुपुत्र शंकरलाल जैन, ६४ मोतीबाग सराय रोहिल्ला देहली (देहली) इस परिवार में चौदह व्यक्ति हैं, आठ पुरुष वर्ग में तथा छ खी वर्ग में। चार लड़के तथा छ लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा प्राइमरी से लेकर मैट्रिक तक है। परिवार प्रमुख स्वयं बी० ए०, बी० काम० हैं और रेलवे में सर्विस करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। मूल निवासी कुरगवां (आगरा) सुखवासीलाल जैन सुपुत्र पन्नालाल जैन, नाईबाड़ा देहली (देहली) इस परिवार में चार व्यक्ति हैं, दो पुरुष वर्ग में तथा दोषी वर्ग में । एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है। सुखानन्द जैन सुपुत्र ला० उमरावसिंह जैन, १८६३ मोतीवाग देहली (देहली) इस परिवार में केवल एक ही व्यक्ति हैं। परिवार प्रमुख स्वयं शास्त्री हैं और सर्विस में हैं। सामाजिक कार्यकर्ता हैं। मूल निवासी कुरगवॉ (आगरा) सुनहरीलाल जैन सुपुत्र ला० श्यामलाल जैन, ३३१२ दिल्ली गेट देहली (देहली) इस परिवार में केवल एक ही व्यक्ति हैं। हलवाईगिरी का व्यापार करते हैं। मूल निवासी स्थानीय है। डा० सुमतिचन्द जैन सुपुत्र पं० नृसिंहदास जैन, जे. १२४१ राजोरी गार्डन, देहली (देहनी) इस परिवार में आठ व्यक्ति है, पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन खी वर्ग में। चार लडके तथा दो लड़की अविवाहित हैं। शिक्षाछठवीं से लेकर इन्टर तक है। परिवार प्रमुख स्वयं एम० ए० एल० टी० पी० एच० डी० हैं। सरकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी हैं। मूल निवासी ज्यावली (आगरा) के हैं।
SR No.010071
Book TitlePadmavati Purval Jain Directory
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJugmandirdas Jain
PublisherAshokkumar Jain
Publication Year1967
Total Pages294
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy