________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
૨૨
'चन्द्रसेन जैन सुपुत्र भगवानदास जैन, १७८२ कूंचालद्वशाह दरीबाकलां, बेहली ( देहली ) इस परिवार में नौ व्यक्ति हैं, चार पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में। तीन लड़के तथा चार लड़की अविवाहित है। परिवार प्रमुख स्वयं बी०ए० हैं और सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया में सर्विस करते है । सब लड़के, लड़की पहली से लेकर दसवी तक के छात्र हैं। मूल निवासी पुनहरा (एटा) के हैं। छदामीलाल जैन सुपुत्र लालाराम जैन, ६५५ कटरा नील, महावीरगली, देहली (देहली) इस परिवार में सोलह व्यक्ति हैं, दस पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में। सात लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं । सब लड़के पहली से लेकर इण्टर तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे है। परिवार प्रमुख साधारण हिन्दी जानते हैं। ओर पेशा हलवाईगिरी का है। मूल निवासी अहारन (आगरा) के हैं। छोटेलाल जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, ३४२८ गुली मालियान, देहलीगेट देहली (देहली)
इस परिवार में दस व्यक्ति हैं, छ पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में । पाँच लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। कक्षा एक से लेकर छठवीं तक सब शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख स्वयं मैट्रिक पास है और जी०पी० ओ० दिल्ली में सर्विस करते हैं। मूल निवासी पानीगॉव (आगरा) के है ।
जगरूपशाह जैन सुपुत्र प्रभुदयाल जैन, ५१३ ११ गांधीनगर देहली-३१ ( देहली )
इस परिवार में सात व्यक्ति हैं, एक पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में । पाँच लड़की अविवाहित हैं और शिक्षा प्राप्त कर रही है। परिवार प्रमुख स्वयं इण्टर है और पेपर मर्चेण्ट है। मूल निवासी देवखेड़ा (आगरा) के हैं । -
जमुनादास जैन सुपुत्र नारायणदास जैन, ३३९७ देहलीगेट देहली (देहली )
इस परिवार में ग्यारह व्यक्ति है, छ पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में । तीन लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी जानते हैं । मूल निवासी देवखेड़ा के हैं।
जम्बूदास जैन सुपुत्र भगवानदास जैन, ३३१२ देहलीगेट देहली ( देहली )
इस परिवार में छ व्यक्ति हैं, तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में । दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित है। पॉचवीं से आठवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख चौथी कक्षा तक शिक्षित हैं। कपड़े का व्यापार करते हैं। मूल निवासी खैरगढ़ (मैनपुरी) के हैं।
जयकुमार जैन सुपुत्र मुन्नीलाल जैन, १६७ जवाहरगली, शाहपुरा, देहली ( देहली )
इस परिवार में छ व्यक्ति है, चार पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में। तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित है। छठवीं तक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख स्वयं पाँचवीं कक्षा तक पढ़े हैं और कमीशन एजेण्ट का कार्य करते हैं। मूल निवासी चुर्थरा ( एटा) के हैं। .