________________
२७८
श्री पपावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी चन्द दसवीं कक्षा में हैं। परिवार प्रमुख मिडिल तक शिक्षित हैं और रेलवे क्लीयरिंग एजेण्ट हैं। पुत्र प्रेमचन्द जैन बी० काम और रेलवे कण्ट्रैक्टर
हैं। मूल निवासी स्थानीय हैं । सार्वजनिक कार्यकर्ता हैं। गुलजारीलाल जैन सुपुत्र फूलचन्द जैन, दरीवा कलाँ देहली (देहली)
इस परिवार में ग्यारह व्यक्ति है, छ पुरुप वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में। पाँच लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। पुत्र प्रभाचन्द २२ वर्ष दसवीं कक्षा, मुनेन्द्रकुमार १८ वर्ष वारहवीं कक्षा, सुरेन्द्रकुमार ग्यारहवीं कक्षा, १६ वर्ष, रवीन्द्रकुमार १४ वर्ष हिन्दी मिडल तक की शिक्षा है। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और हलवाईगिरी का व्यवसाय करते हैं। मूल
निवासी गढीहर्रा (आगरा)के हैं। गोपीनाथ जैन सुपुत्र द्वारिकाप्रसाद जैन, २७१९ छचा प्रतापसिंह किनारीबाजार देहली (देहली)
इस परिवार में दो व्यक्ति पुरुष वर्ग में हैं। दोनों अविवाहित हैं। उम्र ६०
और ४५ है । शिक्षा प्राइमरी तक है। चन्द्रपाल जैन सुपुत्र भगवानदास जैन, २८७९ गली चहलपुरी, किनारी बाजार देहली (देहली)
इस परिवार में पाँच व्यक्ति हैं, तीन पुरुष वर्ग में तथा दो खी वर्ग में । दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। पुत्र सुशीलकुमार आयु १३ कक्षा आठवीं, सुधीरकुमार ११ छठवीं कक्षा । परिवार प्रमुख स्वयं एम०ए० हैं और डी०ए०वी० हायर सेकेण्डरी स्कूल गांधीनगर में अध्यापन कार्य करते
हैं। मूल निवासी पुनहरा (एटा) के हैं। चन्द्रपाल जैन सुपुत्र बनारसीदास जैन, २२६ जैन मन्दिरवाली गली,शाहदरा, देहली (देहली)
इस परिवार में सात व्यक्ति है चार पुरुष वर्ग में तथा तीन श्री वर्ग में। पुत्र विमलभूषण, कुक्कू, बब्बू उम्न १५,१० और ८ की कक्षा दसवीं, पाँचवों और तीसरी में है। पुत्री सरोजकुमारी १४ वर्ष और कक्षा आठवीं
में है । परिवार प्रमुख स्वयं मैट्रिक हैं और सरकारी सर्विस में हैं। चन्दूलाल जैन सुपुत्र वादूराम जैन, ३०२८ मसजिद खजूर, धर्मपुरा, देहली (देहली)
इस परिवार में छ व्यक्ति हैं, तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में। एक लड़की अविवाहित है। परिवार प्रमुख स्वयं मिडिल पास हैं और व्यापार
स्टेशनरी का है । मूल निवासी स्थानीय हैं। चम्पालाल जैन सुपुत्र नेकराम जैन, १४२ कटरा मशरू, दरीवा कलॉ, देहली (देहली)
इस परिवार में दस व्यक्ति हैं, पॉच पुरुप वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में। तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं मिडिल पास हैं.और पेंशनर स्टेट्स बैंक आफ इण्डिया के हैं।