________________
[ १७ ]
जैन शिक्षा
( खण्ड दूसरा ) १ - सवेरा ।
सवेरा हो गया है। चिड़ियाँ बोलती हैं ।
बिछौना छोड़ दो । भगवान
का नाम याद करो । टट्टी
पेशाब मत
• रोको । टट्टी
!
tere
Jyv
! पेशाब रोकने
1 से रोग होते हैं । साफ़ जगह में जाओ । मा बाप को नमन करो । नमन करने से बहुत लाभ होते हैं ।
किताब उठाओ। पाठ बराबर समझो । समझ कर याद करो । केवल रटो मत । जो लोग पाठ समझने में आलस्य करते हैं, वे हानि उठाते । समझने से पाठ तुरंत याद होता है । बिना समझे मेहनत करने पर भी बराबर याद नहीं ! होता ।