SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 78
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ७८ ) तज एकान्त-कदाग्रह दुर्गण, वनो उदार विशेष । रह प्रसन्नचित्त सदा करो, तुम मनन तत्व-उपदेश । यही है महावीर सन्देश ॥ ४ ॥ जीतो राग-द्वेष-भय-इन्द्रिय, मोह कषाय अशेष । धरो धैर्य, सम चित्त रहो औ', सुख-दुख में सविशेष ।। यही है महावीर सन्देश ॥ ५ ॥ 'वीर' उपाशक बनो सत्य के, तज मिथ्याअभनिवेष । विपदाओं से मत घबराओ, धरो न कोपावेष ॥ यही है महावीर सन्देश ॥ ६ ॥ संज्ञानी-संदृष्टि बनो औं', तजो माव संक्लेश । सदाचार पालो दृढ़ होकर, रहे प्रमाद न लेश ॥ यही है महावीर सन्देश ॥ ७॥ सादा रहन-सहन-भोजन हो, सादा भूषा वेष ॥ विश्व, प्रेम जागृत कर उर में, करो कर्म निःशेष ॥ यही है महावीर सन्देश ॥ ८॥ हो सबका कल्याण भावना, ऐसी रहे इमेश । दया-लोक सेवा-रत चित हो, और न कुछ आदेश ॥ यही है महावीर सन्देश । धन्यं यह महावीर सन्देश ॥६॥ (वीर) ॥ इति शुभम् ॥
SR No.010061
Book TitleJain Shiksha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages388
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy