SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 48
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ हथियार को शरमाने वाला होता है । जैन जगत् मात्र को अपना मानता है । सत्य को शोधता है । कोई भी बिना जीताये नहीं जाता वह तो सबको जीत लेता है । जैन पहाड़ जैसा स्थिर है, मृत्यु से नहीं डरता, अपने ध्येय का चिपट जाता है । जैन ऐसा गहरा और पूरा भरा होता है कि छलकता नहीं। जहां जैन के पाँच पड़ते हैं, वहां कल्याण और शान्ति फैन जाती है । जैन के हृदय की गहराई में ज्ञान, क्षमा, प्रेम, धैर्य, श्रद्धा और भक्ति भरी पड़ी रहती है । जैन की तपस्या को इन्द्र का दण्ड भी नहीं तोड़ सक्ता । जैन सदा जागृत होता है । जैन सदा उदार दिल होता है। अपन ऐसे आदर्श अर्थात् सच्चे गुणधारी जैन बन यही भावना । (श्री बन्सी) पाठ २८-जैन धर्म और अजैन विद्वान् । लेखक-कवि नन्हालाल दलपतराय एम० ए० । (१) जैन धर्म प्रान्त धर्म है, देश धर्म है, और जगत् मात्र का धर्म है । अहिंसा का आदेश, गुजरात भारत और समस्त जगत् के लिये है !
SR No.010061
Book TitleJain Shiksha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages388
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy