________________
( ४२ ) जहरीला गिना जाता है । बच्चों का स्वभाव होने से वे उन खिलोनों को मुँह में डालते हैं, तब वह क्षार-अंश उनके पेट में जाता है जिससे बच्चों को लम्बोदरादि व्याधिये उत्पन्न होती हैं, उनके दांत खराब हो जाते हैं। जो माताएँ अपने बच्चों को रबर की 'धावणी' देती हैं, वे इससे शिक्षा लेंगी ? लकड़ी की 'धावणी' इससे सस्ती और लाभदायक होती है। प्यारे बच्चो ! यदि माता पिता ध्यान नहीं देखें तो तुम्हारा कर्तव्य है कि तुम अपने भाई वहनों को ऐसे रोगों से बचाने के लिए उनके हाथों में से स्वर के खिलोन लेकर आग में जला डालो जिससे दूसरी बार उनके हाथों में न आवे और व्याधियों से उनका पिंड छूटे ।
पाठ २४-शकर। मि. फिनल नाम के अंग्रेज गृहस्थ लिखते हैं कि 'विलायती खांड जो भारतवर्ष में फैली है वह देखने में सफेद और कीमत में सस्ती पड़ती है, पर उसके कारण बहुत से रोग हिन्दुस्तान में फैल चुके हैं। यह खांड शरीर के रक्त को बिगाड़ती तथा शक्ति का नाश करती है । दूध
आदि पदार्थों में अपन इसको डालते हैं, पर अपने को - सानना चाहिये कि हम खांड नहीं पर जहर डाल रहे हैं।