________________
( २६ ) __ मल निग्रह के रोग-पायखाने की हाजत रोकने से पेट में दर्द, सिर में दर्द और गर्मी, अधोवायु भौर दस्त का रुक जाना पिंडलियों में हड़कलं और अफारा आदि रोग हो जाते हैं इससे आयु मी घटता है । इमलिये दस्त का वेग कमी नहीं रोकना चाहिये ।
अधोवायु-निग्रह के रोग-अधोवायु रोकने से चात, मूत्र और दस्त रुक जाते हैं, अफारा, सुस्ती, शूल और पेट में कितने ही रोग पैदा हो जाते हैं, वायु के दोष से भौर भी कितने ही दोष पैदा हो जाते हैं।
छींक रोकने के रोग-छींक के वेग को रोकने से गले की नसें जकड़ जाती है, सिर में दर्द, आधाशीशी और इन्द्रियों में दुर्बलता पैदा हो जाती है ।
डकार रोकने के रोग-डकार के रोकने से हिचकी, खाँसी, अरुचि, कम्पन, हृदय में भारीपन श्रादि उपद्रव पैदा हो जाते हैं । इसलिये डकार के वेग को नहीं रोकना चाहिये।
जंभाई रोकने के रोग-जमाई रोकने से देह झुक जाती है, हाथ पांव जकड़ जाते हैं, नमें सिकुड़ जाती हैं,