________________
दूसरा भाग ९-चन्द्रमुखी कमल चन्द्रमा के तथा सूर्यमुखी सूर्य के उगने से खिलते तथा अस्त होने पर बंध होत हैं।
१०-डाक्टर जगदीशचन्द्र बोस ने प्रत्यक्ष रीति से सिद्ध कर रखा है किः
"वनस्पति सुन्दर राग के मीठे शब्दों से खिलती है" “अनिष्ट राग और उलहने से दुखी होती है" "लजालु आदि वृक्ष छूते ही संकुचित होते हैं"
"मूल मे खुराक और पत्तों मे हवा लेकर जीते हैं। ऐसे कारणों से विज्ञान ने सिद्ध किया है कि वनस्पति काय मे जीव है।
त्रस काय में दो, तीन, चार ओर पाँच इन्द्रिय वाले जीवो का समावेश होता है। इसमें जीव हैं, यह विश्वविख्यात है। ____ कीडे, लट, जोंक, शंख, सीप को दो इन्द्रियों, जू, लीख कीडे, मकोड़ों को तीन, मक्खी, मच्छर, बिच्छू आदि को चार तथा मनुष्य, पशु, पक्षियों को पॉच इन्द्रियाँ होती हैं ।
उपवास और अमेरिकन डॉक्टर्स
(उपवास चिकित्सा में से) (१) पेट पूर्ण होने से भोजन से स्वयं अरुचि होती है, फिर भी अज्ञानी लोक आचार चटनी और मसाला के निमित्त से ज्यादा भोजन करके दाट लगाते हैं। बह विष समान हानि करता है।
(२) शरीर खुद खराब वस्तुको स्थान नही देता है,मल मूत्र सेडा पसीना आदि को उत्पन्न होते ही फेंक देता है।