________________
( १५ )
होता था । उनका जीवन वहाँ एकान्त विलासी बनता जाता था और नैपोलियन विलासी जीवन का घोर विरोधी* था । उसने विद्यालय के गवरनर को पत्र लिखा कि युद्धविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए नौकरों की श्रावश्यकता नहीं है । नौकर रखने से शिक्षा का आशय पूर्ण नहीं होता और ऐसा विलासी जीवन व्यतीत करने वाले युद्ध में कभी विजय नहीं पासकते । नैपोलियन की राय से गवरनर ने विद्यालय के नियमों में फेरफार कर दिया ।
नेपोलियन की परीक्षा के लिए परीक्षक ने एक बहुत कठिन गणित का प्रश्न पूछा जिसको हल करने के लिए नेपोलियन ने बहत्तर घण्टे तक महनत की ।
l
किसी ने नैपोलियन को गाने तान के लिए निमंत्रण दिया । निमंत्रण के उत्तर में नैपोलियन ने कहा- गान तान में तो मनुष्यत्व का भी समावेश नहीं है ।
}
नेपोलियन जब १६ वर्ष की उम्र का हुआ तव उसके । पिता की मृत्यु हो गई । उस समय नैपोलियन बहुत ग़रीब था । रोटी खाने के लिए उसके पास कौड़ी भी नहीं थी । अतः उसने सेना में नौकरी कर ली और उन्नति करते २ वह गवरनर हो गया और अन्त में उसकी वीरता देखकर