________________
दूसरा भाग
२५ १०-झूठे खत दस्तावेज, रजिस्टर आदि के लिखने वाले __ को-सात साल की सख्त कैद की सजा-कानून धा० १९५ ।
चोरी के अपराधों की सजा १-अच्छा माल बता कर बुरा माल देने वाले को-सात साल की सख्त कैद की सजा कानून पा० न० ४२० ।
२-चोरी का माल लेने वाले को-छ मास की सख्त कैद की सजा और १०००) रुपैये दड का कानून धा० १८८ ।
३-ताजा आटा, दाल आदि में पुराना माल मिलाने वाले को छ मासकी सख्त कैद की सजा और १०००) रुपये ढड का कानून-धा न०-२७२।
४-पानी पीने के स्थान मे कपडे धोने में तीन मास की सख्त __ कैद की सजा कानून धा० २७७ ।।
५-किसी का कुत्ता चोरने वाले को तीन साल की सख्त __ कैद ली सजा कानून-धा न० ३७९ ।
६-सेठ की चोरी करने वाले नौकर को सात साल की सख्त कैद की सजा-कानन धा० ३७९ ।।
७-दूसरे का भूला हुआ माल खर्च करने वाले को । दो साल की सख्त कैद की सजा कानून या०४०३।।
८-मिली हुई वस्तु उस के मूल मालिक को न देने से व मालिफ को न दृढने वाले को दो साल की सरत कैद की सजा कानून धा० ४०३ ।
९ विश्वास घात करने वाले को दस साल की सख्त फैद दी सजा कानून धा ४०९।