________________
श्रीआत्म-बोध
दमन करो । तुलना बुद्धि विवेक प्राप्त करो और लाचारी से करने योग्य कामों मे भी जयणा (विवेक) का पालन करो इससे अल्पारम्भी, स्वाश्रयः, सुखी जीवन बनेगा। पीनल कोड़ (सरकारी कानून-ताजीरात हिंद)
___ हिसा जन्य अपराधो की सजाएँ १-किसी को गाली देना, अपमान करना, दिल दुखाना आदि के लिए दो साल की सख्त कैद की सजा कानून धा०३५२ ।
२-हमला करना, इजा करना आदि के लिये दस साल की सख्त कैद की सजा कानून धा० ३२३ ।
३-किसी की गैर वाजबी रोक रखना आदि के लिये एक साल की सख्त कैद की सजा कानून धा० ३४१ ।
४-खून करने वाले को मृत्यु की शिक्षा (फांसी) कानून धारा ३०२ ।
५---सव प्रकार की स्वतंत्रता को लूट कर किसी से गुलाम रूप से काम लेने वाले को सात साल की सख्त कैद की सजा कानून नं० ३७० ।
६-भोजन में विष देनेवाले को फांसी की सजा कानून धारा० ३०२।
७-आश्रित को भोजन न देकर मृत्यु निपजाने वाले को फांसी की सजा कानून नं ३०२ ।
८-मकान में आग लगाने वाले को सात साल की सख्त कैद की सजा कानून धारा ४३५ ।