________________
[ २३ ] ७-विनय करना। ८-सदा उद्योगी रहना । 8-एकता रखना। १०--सबके गुण लेना। पुराने ज़माने में जैनी लोग बड़े नीतिमान् थे। उन्हें सब लोग मानते थे। जब नीति का खूब पालन होता था तब लोग सुख चैन से रहते थे। अब नीति में कमी हुई। इससे आरोग्य, धन, कीर्ति, सुख आदि भी घट रहे हैं ।
दोहा--
जहाँ नीति है सुख वहाँ, दुख न वहाँ पर होय । जो सुख चाहो तुम सदा, नीति न त्यागो कोय ॥
8--भला लड़का रामा एक भला लड़का था । वह सदा सच हा बोलता था । सब से मेल रखता था। अपना पाठ समझ कर याद करता था। किसीकी चुगली नहीं खाता था। भोजन, कपड़ा या किसी दूसरी चीज़ के लिए नाराज़ नहीं होता था । जो मिलता,