________________
( ८ )
पड़ी रहने के कारण उसकी लाश में जहरीले कीड़े पड़गए जिससे गांव भर में रोग फैल गया और राजा प्रजा सभी बीमार हो गए तथा हजारों मनुष्य मौत के शिकार हो गए ।
डाक्टरों ने इसका कारण ढूँढा तो मालूम हुआ कि गाँव में एक जगह एक निराधार स्त्री की लाश में जहरीले जन्तु पड़ गए हैं और उनके हवा में मिलने से वह जहरीली हो गई और गाँव वालों को इतना नुकसान उठाना पड़ा । उन्होंने गाँव वालों से कहा, तुम्हारे एक अनाथ अबला की रक्षा न करने का यह परिणाम है । अगर तुम लोग उस गरीब स्त्री को अपनी बहन समझते और उसकी रक्षा करते तो इतना कष्ट नहीं उठाना पड़ता ।
प्यारे बालको ! विश्व के सभी जीवों को अपना मित्र समझ कर उनकी सेवा करनी चाहिये । वैसा न करने से निर्दयता का बदला अवश्य भुगतना पड़ता है ।
पाठ ६ -- आदर्श सेनापति ।
सर फिलिप एक लड़ाई में घायल हो गये । उनके शरीर से लोहू की धारा बहने लगी । उस समय उन्हें