________________
पानी की सप्लाई
इस नहर से जैसलमेर और बीकानेर रियासत के नगरो को भी पानी दिया जा सकेगा । अधिक गहराई पर पानी पाया जाता है । रेगिस्तान को फैलने से रोकने में सहायक
उपरोक्त कुछ लाभो के अतिरिक्त इस क्षेत्र मे सिंचाई होने से उत्तर प्रदेश, पजाब और रेगिस्तान का विचार रुक जाएगा। टिड्डियो का राकट
इस क्षेत्र मे बस्तिया बस जाने और सेती होने से टिड्डियो का खतरा दूर हो जाएगा क्योकि टिििड्डया रेगिस्तान मे ही अधिक पनपती है। इस प्रकार टिड्डियो से अनाज की जो भारी हानि होती है वह बच जाएगी।
सभ्यता का विस्तार
शातिपूर्ण जीविकोपार्जन के साधन हो जाने से इस इलाके मे डाक्जनी से गुजारा करने वाले लोग भी सभ्य नागरिको की तरह स्थायी रूप से बस कर अपना जीवन वितायेगे।
अकाल का निवारण
रोती के स्थायी साधन हो जाने से अकाल का डर जो सदा बना रहता है, दूर हो जाएगा।
यह नहर राजस्थान के लिए वरदान सिद्ध होगी। जिसका मूर्तमान रूप आपके घनिष्ठ मित्र श्री कुवरसैन जी के मष्तिस्क मे आया।
वैश्य वर्ग साहस और उद्यम को अपने हृदय में स्थान दे "मेड इन इण्डिया" की साख को मजबूत करना हमारा नया नारा है
मनुष्य शरीर के साथ समाज की तुलना करते हुए हमारे प्राचीन शास्त्रकारो ने शरीर के भिन्न-भिन्न अगो मे से वैश्य वर्ग को उदर अर्थात् पंट की सज्ञा दी है। शरीर को जीवित और पुष्ट रखने के लिए उदर का कार्य भोजन को पचाकर मास, रक्त, मज्जा इत्यादि तैयार करने वाले विविध रस जुटाना है। पेट की यह क्रिया जितनी उत्तम होगी, शरीर का पोपण और उसकी १७६ ]