________________
जैनगासन
मैसूरका प्रसिद्ध चामुण्डी पर्वत' मारवल जैनतीर्थके नामसे वारहवी शताब्दीमे प्रख्यात था। शृगेरी, जो शकराचार्यका विशिष्ट स्थान है, जैनधर्मका महत्त्वपूर्ण स्थान था । महाराज नरसिंहके वीर सेनापति हल्लने श्रमणवेलगोलामे सुन्दर जैन मदिर बनवाए थे। होयसाल राज्यके अतिम नरेनद्वय जैन थे। ईसवी सन् ११६० के शिलालेखमे राचमल्ल और मारसिंह द्वितीयके प्रधान सेनापति चामुडरायका उल्लेख आया है। इनके विषयमे कहा जाता है-चामुडरायसे बढकर वीर सैनिक, जैनधर्मभक्त सत्यनिष्ठ व्यक्तिका कर्नाटकने कभी भी दर्शन नहीं किया।" जैनगास्त्रोमे चामुडरायकी धार्मिकताकी प्रशसा की गई है। अपने जीवनमे चामुडरायको लगभग १८ वार युद्धस्थलमे अपने पराक्रम को सफल प्रमाणित करनेका अवसर प्राप्त हुआ। शौर्यमूर्ति चामुडरायका साहित्यिक जीवन भी विशेष महत्त्वपूर्ण है। सग्राम-भूमिमे इन्होने श्रेष्ठ अहिंसापूर्ण प्रवृत्ति करनेवाले महामुनियोके धर्माचरणको समझानेवाला चारित्रसार नामक ग्रय लिखा। इनके समान "जिनधर्म भक्त सेनापति
The well-known Chamundi hill near Mysore Tras once a Jain Tirtha-Mediaeval Jainism p 259
? "Another seat of Jainism was Sringeri"-Mediaeval Jainism p 206
३ "A brarer soldier, a more devout Jain, and a more honest man than Chamundraya, Karnataka had never seen ”-]Iedieval Jainism, p 102
^ If it be asked who in the beginning were firm promoters of Jain doctrine-(they were) Raya (Chamundaraya), the minister of Rachmalla, after him Ganga, the minister of king Vishnu, after him Hulla, the minister of fring Narsimhadeva If any others could claim as such, would they not be mentioned ?
-Epi Garn, Ins.at Sravanl elgola. p 85,