________________
( २२८) (२४) पिता के लिए पुत्र का उद्यम । श्रेणिक चरित्र सर्ग:
सिन्धुदेश विशालानगर के राजा चेटकके चेलना कन्या थी। वह सिवाय जैनी के दूसरे को नहीं विवाहता था । उस समय राजा श्रेणिक बौद्ध थे तथा उस कन्या के विवाह ने की चिन्नामें थे। तब पिता-भक्त पुत्र अभयकुमार जैनी बन कई सेठो को साथ ले, अनेक स्थानों में जैनपना प्रकट करते हुए चेलना को रथ में बिठा ले आये।
(२५) नियमपूर्वक बनी न होने परभी गृहस्थी देवपूजा आदि छः कर्म पालते थे।
श्रेणिक चरित्र सर्ग १३
राजा श्रेणिक व्रती न हो कर भी नित्य आवश्यक पालन करते थे।
(२६) गृहस्थ राजा लोग भी श्रावक की क्रियाओं को पालते थे।
धन्यकुमारचरित्र सकलकीर्ति कृत ०१
उज्जयनीका राजा अवनिपाल बड़ा धर्मात्मा था। प्रात: काल उठ सामायिक, ध्यान, फिर पूजन, मध्यान्ह में पात्र दान करके भोजन, पर्ण तिथिमें उपवास करता था। बड़ा निस्पृही था । भूमि में सेठ धनपाल को जो धन मिला था वह उसे ही दे दिया था।
(२७ ) जैन किसान थे तथा वे त्यागी थे। धन्यकुमार चरित्र अ०२
जैनी कृषक का भोजन कर के धन्यकुमार सेठ हल चलाने लगा। वहाँ सुवर्ण भरा कलश मिला । धन्य कुमार ने