________________
( १५५ )
यहाँ त्याग है। सचित्त के व्यवहार का व सचित्त को चित्त करने का त्याग नहीं है। सचित्त को चित्त बनाने की रीति यह है-
सुक्कं पक्कंतप्त वललवणेहिं मिस्लियदत्रं । जं जं तेराय छराणं तं सव्यं पातुयं भणियं ॥ अर्थात् - सूखी, पकी, गर्म, खटाई या नमक से मिली हुई तथा यन्त्र से छिन्न भिन्न की हुई वस्तु प्राशुक है । पानी में लव आदि का चूरा डालने से यदि उसका वर्ण, रस बदल जावे तो वह अचित्त होता है। पके फल का गूदा प्राशुक है। बीज सचित है । इस में भोगोपभोग के ५ दोष बचाना चाहिये ।
(६) रात्रि भुक्तित्याग प्रतिमा -
रात्रिको जलपान व भोजन न आप करना, न दूसरों को कराना। दो घडी अर्थात् ४८ मिनट सूर्यास्त से पहले तक व ४८ मिनट सूर्योदय होने पर भोजन पान करना, रात्रि को भोजन सम्बन्धी श्रारम्भ भी नहीं करना, पूर्ण सन्तोष
रखना ।
(७) ब्रह्मचर्य प्रतिमा -
अपनी स्त्री भोग का भी त्याग कर देना । उदासीन वस्त्र वैराग्य भावना में लीन रहना ।
पहनना,
(८) आरम्भत्याग प्रतिमा
कृषि वाणिज्य आदि व रोटी बनाना श्रादि श्रारम्भ विल्कुल छोड़ देना, अपने पुत्र व अन्य कोई भोजन के लिये