________________
( १३३) ज्ञानावरण ५, दर्शनावरण ४, अन्तराय ५, उच्च गोत्र, यश
उदय- का । ६० में से संज्वलन लोभ घटाने पर ।
सत्ता-दशव की तरह १४२ की व क्षायिकके १३६ को। १२, भीगयोह गुणस्थान में
बंध-२१ वे की तरह १ साना वेदनीय का ही।
उदय-५७ का । ५६ में से वज्र नाराच व नाराच घटाकर ।
सत्ता-१० की क्षपक श्रेणी में १०२ में मे संज्वलन लोभ घटाकर १०१ की। १३. सयोग केवली गणस्थान में
बंध-एक साता का।
उदय-५७ में से १६ घटाने पर ४१ का व तीर्थडर के नीर्थङ्कर प्रकृति सहित ४२ का । वे १६ ये हैं
ज्ञानावरण ५, दर्शनावरण ४,निद्रा, प्रचला,अंतराय५ ।
सत्ता-५ की । १०१ में से भानावरण ५, दर्शनावरण ४, निद्रा, प्रत्रला, अन्तराय ५ ऐसी १६ घटाने पर। १४, अयोग केवली गणस्यान में
वंध-० कोई नहीं। उदय-१२ का । ४२ में से ३० घटाने पर । वे ३०