________________
२११
सफलता प्राप्त हुई है । अपनेको तटस्थ रखकर सत्कर्म और दुष्कमोंपर दृष्टि डाना तथा इन्हे जनताके समक्ष खोलकर कच्चे चिट्ठी के रूपमे रखना, कविका बहुत बड़ा साहस है । इसी साहसके कारण उनका यह आत्मकथा - काव्य आजके पाश्चात्य एवं भारतीय विद्वानोके लिए अनुकरणीय है । आत्मकथाकी सफल्टताके लिए जिन उपादानोंकी आवश्यकता है, वे सभी उपादान इसमे विद्यमान है । अतः यह हिन्दी साहित्य में सबसे पुराना आत्मकथा-कान्स है । भाषाकी सरलता और शैलीका सुस्पष्ट विधान इसका प्राण है । हिन्दी ससारको इसका वास्तविक रूपमे अनुसरण करना चाहिए ।
आत्मकथा -काव्य