________________
७४ ] आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी : व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व उन्होंने अपना कार्य किया, उसकी चर्चा करके आश्चर्य होता है। डॉ० गंगाप्रसाद विमल ने लिखा है : ___ "आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी एक 'मिशनरी' थे और वे अपने उस 'मिशन' के यन्त्र थे, जिसके अनुसार उनके द्वारा हिन्दी का एक आधुनिक साहित्यिक व्यक्तित्व बनता है।
अतएव, हिन्दी के उन्नायक एवं मार्गदर्शक के रूप में हम आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी की साहित्यक उपलब्धियों के अप्रतिम महत्त्व को अस्वीकार नहीं कर सकते।
१. में गंगाप्रसाद विमल : 'द्विवेदीजी की काव्यसृष्टि', 'भाषा": द्विवेदी
स्मृति-अंक, पृ० ८८।