SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 234
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २२० ] आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी : व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व में भारतमाता को सजल, सफल बताया गया है और इस मूर्ति की ही भावना को अपना इष्ट माना गया है : पानी की कुछ कमी नहीं है, हरियाली लहराती है । फल और फूल बहुत होते हैं, रम्य रात छवि छाती है । मलयानिल मृदु-मृदु बहती है, शीतलता अधिकाती है, सुखदायिनी वरदायिनी तेरी मूर्ति मुझे अति भाती है । " भारत-वन्दना के क्रम में द्विवेदीयुगीन कवियों ने जन्मभूमि के सौख्य और रूपांकन के साथ-ही-साथ सम्पूर्ण जनजीवन को जयनाद से आह्लादित कर दिया है । द्विवेदीजी की एक कविता 'जन्मभूमि' में भी इसी भावना को अभिव्यक्ति मिली है । जन्मभूमि की कल्पना एक गृह के रूप में की गई है तथा प्रत्येक भारतवासी को उसमें निवास करनेवाले एक परिवार का अंग बताया गया है । यथा : प्यारी । यह जो भारतभूमि हमारी, जन्मभूमि हम सबकी एक गेह सम विस्तृत प्रजा कुटुम्ब तुल्य है भारी, सारी ॥ २ जन-बन्धुत्व का मन्त्रोच्चार कर जन्मभूमिस्वतन्त्रता का समर्थन भी उन्होंने 'सेवा- वृत्ति इस प्रकार, उन्होंने जन-एकता एवं " चन्दना का नया आयाम प्रस्तुत किया । की विगर्हणा' शीर्षक कविता में जोरदार शब्दों में किया है : स्वतन्त्रता-तुल्य अति ही अमूल्य रत्न, देखा न और बहु बार किया प्रयत्न । स्वातन्त्र्य में नरक बीच विशेषता है, न स्वर्ग भी सुखद जो परतन्त्रता है || 3 स्वदेशी-आन्दोलन के अन्तर्गत विदेशी वस्तुओं के व्यापक बहिष्कार का जो दौर उन दिनों चला था, द्विवेदीजी ने भी 'स्वदेशी वस्त्र का स्वीकार' लिखकर अपना योग उसमे दिया। उन्होंने लिखा : स्वदेशी वस्त्र को स्वीकार लीजे, विनय इतना हमारा मान लीजं । शपथ करके विदेशी वस्त्र त्यागो, न जाओ पास इससे दूर भागो ॥४ १. 'सरस्वती', फरवरी-मार्च, १९०३ ई०, पृ० ५० । २. उपरिवत् पृ० ५१ । ३. 'सरस्वती', सितम्बर, १६०२ ई०, पृ० २९१ । ४. सरस्वती, जुलाई, १९०३ ई०, पृ० २३४ ॥
SR No.010031
Book TitleAcharya Mahavir Prasad Dwivedi Vyaktitva Krutitva
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShaivya Jha
PublisherAnupam Prakashan
Publication Year1977
Total Pages277
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, Biography, & Literature
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy