________________
शान्ति के समय मनोरञ्जन करने योग्य हिन्दी जैन साहित्य की
सर्वोत्तम पुस्तकें
आदिनाथ चरित्र
इस पुस्तक में जैनोंके पहले तीर्थङ्कर भगवान आदिनाथ स्वामीका सम्पूर्ण जीवन चरित्र दिया गया है, इसको साद्यन्त पढ़ जाने से जैनधर्मका पूर्ण तत्व मालूम हो जाता है, भाषा भी ऐसी सरल शैली से लिखी गई है, कि साधारण हिन्दी जानने वाला बालक भी बड़ी आसानीके साथ पढ़ सक्ता है, सचित्र होनेके कारण पुस्तक खिल उठी है, जैन समाज में भाजतक ऐसी अनोखी पुस्तक कहीं नहीं प्रकाशित हुई। अगर आप ऋर्षभदेव भगवान का सम्पूर्ण चरित्र पढ़नेकी इच्छा रखते हैं, अगर आप जैन धर्म के प्राचीन रीति रिवाजों को जानना चाहते हैं, अगर आप अपने को उपदेशक बनाकर समाज का भला करना चाहते हैं, अगर आप अपनी सन्तानों को जैन धर्मकी शिक्षा प्रदान कराना चाहते हैं, अगर आप लोक-परलोकसाधन करना चाहते हैं । अगर आप धर्म क्रियर के समय शान्ति का आश्रय लेना चाहते हैं, तो इस पुस्तक को मंगवाने