________________
प्रथम पर्व
आदिनाथ-चरित्र
रत्न, मणिरत्न और नवों निधियाँ वर्तमान थीं। उन्हींकी नगरी में उत्पन्न हुए सेनापति, गृहपति, पुरोहित और वर्द्धकि - ये चार नर-रत्न थे । वैताढ्य पर्वतके मूलमें उत्पन्न होनेवाले गजरत और अश्वरत्त तथा विद्याधरोंकी उत्तम श्रेणी में उत्पन्न स्त्री-रक्ष भी उन्हें प्राप्त थे। उनकी मूर्त्ति नेत्रोंको आनन्द देनेवाली तथा चन्द्रमाकी तरह शोभायमान थी। अपने असहनीय प्रताप के कारण वे सूर्यके समान चमक रहे थे। जैसे समुद्रके मध्यभाग में क्या है, यह कोई जल्दी नहीं जान पाता, वैसे ही उनके हृदय में क्या है, यह बात कोई शीघ्र नहीं मालूम कर पाता था । उन्हें कुबेर की तरह मनुष्यों पर स्वामिता मिली हुई थी । जम्बूद्वीप, जैसे गङ्गा और सिन्धु आदि नदियोंसे शोभा पाता है, वैसेही वे भी पूर्वोक्क चौदह रत्नों से शोभित थे । विहार करते हुए ऋषभप्रभुके चरणोंके नीचे जैसे नव सुवर्ण-कमल रहते हैं, वैसे ही उनके चरणों के नीचे नव निधियाँ निरन्तर पड़ी रहती थीं। वे सदा सोलह हज़ार पारिपार्श्वक देवताओंसे घिरे रहते थे, जो ठीक बड़े दामों पर खरीदे हुये आत्मरक्षकसे मालूम पड़ते थे बत्तीस हज़ार राजकन्याओं की भांति बत्तीस हज़ार राजागण निर्भर भक्तिके साथ उनकी उपासना करते रहते थे । बत्तीस हज़ार नाटकोंकी तरह बत्तीस हज़ार देशोंकी बत्तीस हज़ार राजकन्याओंके साथ वे रमण किया करते थे । संसारके वे श्रेष्ठ राजा तीन सौ तिरेसठ दिनोंके वर्षकी भाँति तीन सौ तिरेसठ रसोईदारों से सेवित थे । अठारह लिपियोंका प्रवर्त्तन करनेवाले भगवान्
1
३८०