________________
आदिनाथ चरित्र
१३६
प्रथम पर्व ऐसे ही समय में अशोकदत्त उसके घर आया, और उसकी पत्नी प्रियदर्शनासे कहने लगा- 'सागरचन्द्र हमेशा धनदत्त सेठकी स्त्रीके साथ एकान्त में मिलता-: -जुलता है, उसका क्या मतलब है ? स्वभावसे ही सरलहृदया प्रियदर्शना ने कहा - " उसका मतलब आपके मित्र जाने अथवा सर्वदा उनके दूसरे हृदय आप जानें। व्यवसायी और बड़े लोगोंके एकान्त सूचित कामोंको कौन जान सकता है ? और जो जाने वह घरमें क्यों कहे ?" अशोकदत्त ने कहा - "तुम्हारे पतिका उसके साथ एकान्तमें मिलने-जुलने का जो मतलब है, उसे मैं जानता हूँ, पर कह कैसे सकता हूँ ?”
प्रियदर्शना ने कहा-' उसका क्या मतलब हैं ? वे उससे एकान्त में क्यों मिलते हैं ?"
अशोकदत्त ने कहा - 'हे सुन्दर भौहों वाली सुन्दरी ! जो प्रयोजन मेरा तुम्हारे साथ है, वही उनका उसके साथ है।'
अशोकके ऐसा कहने पर भी उसके भावको न समझकर सरलाशया प्रियदर्शना ने कहा- 'तुम्हारा मेरे साथ क्या प्रयोजन है ?" अशोकने कहा – 'हे सुभ्रु ! तेरे पति के सिवा तेरे साथ क्या किसी दूसरे रसीले सचेतन पुरुषका प्रयोजन नहीं ?'
9
प्रियदर्शनाकी फट्कार ।
कान में सूई जैसा, उसकी दुष्ट इच्छाको सूचित करने वाला अशोकदत्तका वचन सुनकर प्रियदर्शना सकोपा हो गई - कोसे काँप उठी और नीचा मुँह करके आक्षेप के साथ बोली- 'रे अम