________________
पर नहीं तरस हम खाते हैं, कह देते जा आगे बढ़ जा ! पा रहा किया जो कुछ तूने , कल मरता था अब ही मर जा ।
.. इस तरह भूखकी ज्वालामें ,
जलते रहते प्रतिक्षण अनन्त । मैं समझ नहीं पाया अब तक ,
किस तरह मनाएँ हम वसन्त । ( ४ ) इस तरफ गगनचुम्बी आलय , जिनमें रहते दो-तीन प्राण ! मानवताका उपहास यहाँ , मानवता बैठी मूर्तिमान ।
दूसरी तरफ हम देख रहे , टूटी कुटियापर घास-फूस। . बकरी भेड़ोंकी तरह सदा जन रहते जिनमें ढूंस-ठूस !
इस तरह विषमताकी ज्वाला, होती जाती प्रतिक्षण ज्वलन्त । मैं समझ नहीं पाया अब तक , किस तरह मनाएँ हम वसन्त ।