________________
अध कारण अनुमान प्रमाणका वर्णन करते हैं:--
मूल ॥ सोकतं कारणेणं तंतवो पमस्स कारणं नपमे तंतुकारणं एवं वीरणा कडस्स कारणं नकमो वारणा कारणं मयपिंडो घडस्स कारणं नघमो मयपिंडस्स कारणं सेतं कारणेणं ॥ ___ भाषार्थ:-पूर्वपक्षः-कारणका क्या लक्षण है ? उत्तर पक्ष:जैसे तंतु पटके कारण हैं किन्तु पट तंतुओंका कारण नहींहै तथा जैसे तृण पल्यंकादिका कारण है अपितु पल्यंक तृणादिका कारण नहीं है तथा मृत्तपिंड घटका कारण है न तु घट मृत्तपिंडका कारण, इसका नाम कारण अनुमान प्रमाण है, क्योंकि इस भेदके द्वारा कार्य कारणका पूर्ण ज्ञान हो जाता है और कारण के सदृश्य ही कार्य रहता है। जैसे मृत्तिकासे घट अपितु वह घट सदरूप मृत्तिकाही है न तु पटमय; इसी प्रकार अन्य भी कारण कार्य जान लेने ||
अथ गुण अनुमान प्रमाणका वर्णन किया जाता है
मूल ॥ सोकिंतं गुणेणं २ । सुवनं निकसणं पुप्फंगंधेणं लवणं रसेणं मरंथासाश्णं वत्थंफा