________________
३२०
जेनशिळालेस संग्रह
[ ४७४
B
कारकल (मैसूर)
शक १४६६ सन् १५४५, कनट
[ यह लेख माघ शु० ३, गुरुवार, शक १४६६, क्रोधि सवत्सरवा है । चन्दलदेवीके पुत्र चन्द्रवशीय पाण्डयप्प वोटेयके राज्यकाल में कारिजे निवामी सिदवसयदेवरमाग कारकलके गुम्मटनाथ स्वामीको कुछ भूमि अर्पण किये जानेका इसमें उल्लेस है । ]
[रि० इ० ए० १९५३-५४ क्र० ३३९ पृ० ५२]
४७५
मूडविदुरे (मैसूर)
शक १४६८ = सन् १५४६, संस्कृत-कन्ट
[ इस ताम्रपत्र में विलिगिके शासक वीरप्पोडेयकी वशावली छह पीढियो तक दी है । विदुरे नगरकी त्रिभुवनचूडामणि वसतिके लिए इस शासकने चिक्कमालिगेनाडु विभागके कुडुगिनवयल ग्रामको कुछ जमीनका उत्पन्न दान दिया था । इमी मन्दिरके चन्द्रनाथदेवको नैवेद्य अर्पण करनेके लिए एक चाँदीका प्याला और कुछ धन भी दान दिया था। यह दान वीरप्पके चाचा तिम्मरसको पत्नी वीरम्मके नामसे था । इसी तरह घण्टोडेयके पुत्र तिम्मप्पकै नामसे चन्द्रनाथदेवके दुग्धाभिपेक्+ लिए कुछ दान दिया गया था । कार्त्तिक शु० ७, शक १४६८, विश्वावसु सवत्सर, यह इस दानकी तिथि थी । प्रथम आषाढ शु० १०, पराभव सवत्सर यह दूसरी तिथि दी है । ]
[रि० स० ए० १९४०-४१ क्र० ए २५० २३]