________________
आवासीय भूखंड के सामने कबाड़ नहीं होना चाहिए
आवासीय घर के सामने कूड़ा-करकट, कबाड़ नहीं होना चाहिए। परंतु यदि ये सभी वस्तुएं आवासीय भवन की लंबाई से दुगनी दूरी पर स्थित हैं, तो इसका दुष्प्रभाव गृहस्वामी पर नहीं होगा। कारखाने हेतु भूखंड :
.
.
.
-
रविण राजमार्ग
यदि आप व्यापारी हैं एवं आपका संस्थान दक्षिण या पश्चिम राजमार्ग पर स्थित है, तो यह अत्यंत शुभ फलदायक है। व्यावसायिक संस्थान के नियम थोड़े बदल जाते हैं। उद्योग कारखाने के लिए भी ऐसा भूखंड शुभ है। यदि आप उद्योगपति बनना चाहते हैं तो ऐसे भूखंड खरीद सकते हैं।
71
http://www.Apnihindi.com