________________
अध्याय-6
6. Commercial Vastu
व्यावसायिक भूखंड खरीदने के पहले सोचें, कारखाने हेतु भूखंड, बंद या बीमार इकाई न खरीदें, औद्योगिक गृहाणि, कारखाने में बॉयलर कहां हो, जल निष्कासन योजना, उद्योग में मजदूर आवास या मजदूरों की बस्ती की योजना, कारखाने के लिए भवन प्रारंभ करने के पूर्व आवश्यक समान (कच्चा माल) निर्माण के लिए कहां रखें। व्यावसायिक भूखंड खरीदने के पहले सोंचे :
iH)
कोई भी व्यावसायिक भूखंड (Plot) खरीदने के पहले उस स्थान का सूक्ष्म निरीक्षण करें। वहां के पर्यावरण, वातावरण का ध्यान से अध्ययन करें। वहां खड़े रह कर खुली हवा में सांस लें और देंखें आप कैसा महसूस करते हैं। उस जमीन पर किस प्रकार के पौधे उगे हुए हैं, उस भूमि पर किस प्रकार के जानवर हैं तथा वे क्या हरकतें कर रहे हैं, इन सब पर ध्यान दें। यदि वातावरण मनमोहक लगे, चित्त को प्रसन्नता हो, कुछ अच्छा महसूस हो, तो भूखंड खरीदें, अन्यथा विचार त्याग दें। इस प्रकार के वातावरण का सूक्ष्म विश्लेषण एक कुशल वास्तु शास्त्री ही कर सकता है, क्योंकि उसे इस कार्य का पूरा अनुभव होता है। अतः भूखंड खरीदने के पहले अनुभवी वास्तु शास्त्री को अवश्य बताएं।
70
http://www.Apnihindi.com