________________
प्रश्न : दक्षिण मुख वाले दुकान की सीढियां कैसे होनी चाहिए? उत्तर : इस दुकान के दक्षिण आग्नेय में सीढियां बना सकते हैं, अथवा दक्षिण आग्नेय से दक्षिण नैऋत्य तक पूरी दिशा में सीढ़ियां बना सकते हैं। अगर हो सके, तो बीच में अर्ध चंद्राकार सीढियां भी बना सकते हैं।
दुकान
दुकान
प्रश्न : दुकान अगर पश्चिमी मुख्य द्वार वाली हो, तो कौन सा शटर (Shutter) खुला रखना चाहिए? उत्तर : ऐसे दुकान के वायव्य शटर को खोल नैर्ऋत्य को बंद रखना चाहिए, या दोनों ही खुली रखनी चाहिए। कभी भी नैऋत्य वाला शटर खोल कर वायव्य को बंद नहीं करना चाहिए। नैर्ऋत्य की चाल बंद करने से रुकावटें खड़ी हो जाएंगी। प्रश्न : उत्तर मुख्य द्वार दुकान वाले कौन सा शटर बंद रखें? उत्तर : ईशान्य के शटर को खोल कर वायव्य को बंद रखना चाहिए, या दोनों खुले रखे जा सकते हैं। परंतु कभी भी वायव्य के शटर को खोल ईशान्य को
शटर बंद नहीं करना चाहिए। उत्तर वायव्य की चाल बंद करने से कुछ न कुछ आड़े आ जाता है।
दुकान कारखाने में भारी यंत्रों को नैऋत्य में स्थापित करना चाहिए। जो यंत्र फर्श सतह तक होती हैं उन्हें, जमीन में गड्ढा खोद कर, पूर्व और उत्तर दिशाओं में स्थापित कर लेना चाहिए।
67
पश्चिम
शटर
http://www.Apnihindi.com