________________
दुकान की सीढ़ियां, शटर एवं प्रवेश : प्रश्न : पूर्व मुख वाली दुकान के लिए, बाहर जाने की सीढ़ियां कहां होनी चाहिए? उत्तर : सीढ़ियां ईशान्य से उतरने वाली होनी चाहिए, या पूरी दुकान की लंबाई में चौड़ी सीढ़ियां बनाए जा सकते हैं। ऐसा नहीं तो पूर्व -आग्नेय से दुकान के बीच तक चबूतरे बनवा कर ईशान्य में सीढ़ियां निर्माण कर सकते हैं। तब उत्तर-ईशान्य तक सीढ़िया बनानी होंगी।
उत्तर
शटा
12
दुकान
LAULA
प्रश्न : पश्चिम सिंह द्वार वाले दुकान की सीढ़ियां कहां होनी चाहिएं? उत्तर : वायव्य में सीढ़ियां बनानी चाहिए; या नहीं नैर्ऋत्य से दुकान के बीच तक चबूतरे बनवा कर, बचे आधे भाग के वायव्य में सीढियां बना सकते हैं। अगर हो सके तो बीच में अर्धचंद्राकार सीढियां बना सकते हैं।
दुकान
दुकान
प्रश्न : उत्तरी मुख्य द्वार वाले दुकान की सीढियां कैसी हों? उत्तर : तब तो ईशान्य में सीढियां बनानी होंगी। या वायव्य से ईशान्य तक पूरी सीढ़ियां बना ले सकते हैं। हो सके तो वायव्य से बीच तक चबूतरा बनवा कर ईशान्य में सीढ़ियां बनानी चाहिएं।
66
http://www.Apnihindi.com