________________
प्रश्न : पूर्वमुखी दुकान में क्या नैर्ऋत्य दिशा की ओर बैठा जा सकता है? उत्तर : हां ! नैऋत्य में बैठा जा सकता है। उस दिशा में चबूतरा बना कर, या कुसी-मेज़ डाल कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह कर के बैठ सकते हैं। बैठने की जगह थोड़ी ऊंची कर के बैठना चाहिए। प्रश्न : ' दक्षिण सिंह द्वार वाली दुकान में स्वामी को कहां बैठना चाहिए? उत्तर : दक्षिण से उत्तर को और पश्चिम से पूर्व को फर्श ढलवान बनवा कर, नैऋत्य में चबूतरा बना कर, या कुर्सी-मेज डाल कर, पूर्व की ओर मुंह कर बैठना चाहिए। तिजोरी को दायीं ओर रख लेना चाहिए। अगर उत्तर की ओर मुंह कर के बैठे तो बायीं
ओर तिजोरी रख लेनी चाहिए। दक्षिण सिंह द्वार वाले दुकान में आग्नेय, वायव्य और ईशान्य में बैठ कर व्यापार-धंघा नहीं करना चाहिए।
WWWLARniHindi.com
|
शरा
प्रश्न : पश्चिमी द्वार वाली दुकान में स्वामी कहां बैठे? उत्तर : पहले फर्श पर पश्चिम से पूर्व को और दक्षिण से उत्तर की ओर ढलान बनवा कर नैर्ऋत्य (Raised Plateform) में चबूतरा बना कर, या कुर्सी-मेज़ डाल कर, अथवा नीचे भी उत्तर की ओर मुंह कर के बैठ सकते हैं। तब नगदी पेटी (Cash Box) बायीं की ओर रखना चाहिए। अगर पूर्व की ओर मुंह कर बैठना चाहें, तो तिजोरी को दायीं ओर लगा लेना चाहिए।
63
http://www.Apnihindi.com