________________
अध्याय-5
5. Commercial Vastu
Reception
कार्यालय अथवा दुकान हेतु दिशा विचार, मुख विचार, स्वामी कक्ष,
विक्रय प्रतिनिधि का मुख, दुकानों की सीढ़िया, शटर एवं प्रवेश। दुकानों के बारे में विशेष : प्रश्न : पूर्वमुखी दुकान में दुकानदार को किस ओर बैठना चाहिए? उत्तर : पश्चिम से पूर्व को और दक्षिण से उत्तर की ओर, फर्श ढलान बनवा कर, आग्नेय में पूर्व की दीवार से परे, दक्षिण आग्नेय के दीवार से लगे हुए, दुकानदार को उत्तर की ओर मुंह कर के बैठ कर, अपने बायें हाथ की ओर (Cash Box) गल्ला रखना चाहिए।
www|| ApniHin
om
पूर्वा मार्ग
प्रश्नः क्या उसी स्थल में पूर्वमुखी हो कर बैठ सकते हैं? उत्तर : हां ! बैठ सकते हैं। तब तिजोरी (Cash Box) या अल्मारी को बायीं ओर रख लेना चाहिए। प्रश्न : क्या चबूतरे बना कर बैठ सकते हैं? उत्तर : वैसे बैठना मना है। नीचे बैठना अगर पसंद नहीं, तो कुर्सी और मेज़ डाल कर बैठ सकते हैं। याद रखें कि किसी भी हालत में वायव्य कोण में न बैठे।
62
http://www.Apnihindi.com