________________
का जिक्र 'संपूर्ण वास्तु शास्त्र' नामक पुस्तक के पृष्ठ 106 में किया गया। इससे सैकड़ों लोगों को लाभ हुआ। अब प्रबुद्ध पाठकों की जानकारी हेतु यहां कुछ अनछुए विषयों पर सामग्री दी जा रही है। आंतरिक वास्तु के संदर्भ में चीनी आकृतियां :
READ
चित्र-अ
चीन में ड्रैगन (Dragon) की आकृति को शुभ मानते हैं, क्योंकि वह बहुत ही खतरनाक एवं रहस्यमय शक्तियों का स्वामी होता है। वहां मान्यता है कि ड्रैगन की उपासना से अन्य अशुभ आत्माएं उन्हें तंग नहीं कर पातीं। चित्र अ में दर्शाया गया चिमेरा (Chimera) का यह चिह्न पौराणिक है। चीनी मान्यता के अनुसार यह जानवर चिमेरा, शक्ति, प्रभुत्व और ताक का द्योतक है। यह चिह्न प्रायः चादर, तकियों, पर्दो और पूजा गृहों के वस्त्रों पर उकेर कर बनाया जाता है।
HESIRAMA
चित्र-ब
चित्र ब में प्रदर्शित उड़नशील पक्षी फीनेक्स (phoenix) का यह चित्र बुद्धि वैभव और विलास का प्रतीक है। इसका चित्र भी छत, पर्दे, चादर एवं बैठक की दीवारों पर बनाया जाता है।
http://www.Apnihindi.com