________________
अध्याय - 4
4. Interior Decoration
आंतरिक वास्तु एवं साज सज्जा, आंतरिक वास्तु के संदर्भ में चीनी आकृतियां, आंतरिक साज-सज्जा, सोफा कहां रखें, आंतरिक साज-सज्जा एवं रंग, पूर्वजों के चित्र घड़ी लगाने की जगह टी. वी. कहां रखें, पिरामिड के बारे में जिज्ञासा।
आंतरिक वास्तु एवं साज-सज्जाः वास्तु संबंधी विद्या का उपयोग जितना बाहरी निर्माण में किया गया है, उतना ही उपयोग आंतरिक साज-सज्जा के लिए विदेशों में किया जाता है अपितु यह कहा जा सकता है कि आजकल आंतरिक साज-सज्जा को सर्वाधिक महत्व दिया जा रहा है। बिना
तोड़ के मकान,
भवनों को भाग्यवर्धक एवं अनुकूल बनाने में आंतरिक वास्तु दीवारों के रंग-रोगन एवं साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जाना। सबसे ज्यादा जरूरी है।
चीन, सिंगापुर, हांगकांग, बैंकॉक एवं मध्य एशिया में मुख्य द्वार पर, बैठक में
एवं व्यापारिक संस्थान के परामर्श कक्ष
में इस प्रकार के शेर एवं डरावने जानवरों के चित्र लगे होते हैं, जिसका अभिपाय होता है घर, होटल एवं व्यवसाय स्थल में बुरी आत्माओं के प्रवेश पर रोक। ऐसी मान्यता है कि ऐसे स्थलों पर ऐसे चित्र लगाने से बुरी आत्माएं गंदी हवाएं प्रवेश नहीं कर पातीं।
अनेक पाठकों के पत्र आते हैं कि इस महंगाई के युग में कोई ऐसी तरकीब बताएं कि बिना विशेष तोड़-फोड़ के हमारा कार्यालय और उद्योग सही हो जाएं। ऐसे उपायों
47
http://www.ApniHindi.com