________________
पश्चिमी मुख्य द्वार वाले घर के बाहर की
सीढ़ियां
प्रश्न : उत्तर दिशा के वायव्य में सीढ़ियां कैसे बनानी चाहिए? उत्तर : उत्तर में चारदीवारी को लगे बिना, पूर्व से पश्चिम को चढ़कर, फिर घूम कर पश्चिम से पूर्व को चढ़कर, उत्तर ईशान्य में बने बरामदे से हो कर, मंजिल के उच्च स्थान में प्रवेश करने योग्य सीढ़ियां बनानी चाहिए।
www. Apna उत्तर सिंह द्वार वाले घर के बाहर की सीढियां
प्रश्न : दक्षिण में नैऋत्य की सीढ़ियां कैसे बनाएं? उत्तर : पूर्व से पश्चिम को चढ़ कर, वहां घूम कर, पश्चिम से पूर्व को चढ़कर, दक्षिण आग्नेय में बनाये गये बरामदे से हो कर, छत पर उच्च स्थान में प्रवेश करने योग्य सीढ़ियां बनानी चाहिएं। इस प्रकार दक्षिण में सीढ़ियां बनाने से दक्षिण में बरामदे का निर्माण हो रहा हैं। इसलिए उत्तर में भी बरामदा बनाना आवश्यक है। सीढ़ियों के नीचे खंभा न बनाएं। बीम बनाना ज्यादा अच्छा रहेगा।
45
http://www.Apnihindi.com