________________
प्रश्न घर के अंदर घुमाऊ सीढ़ियां कैसे बनानी चाहिए?
उत्तर : पूर्व नैर्ऋत्य, उत्तर और ईशान्य के कमरों को छोड़ कर, दूसरे कमरों में सीढ़ियां बनायी जा सकती हैं। पहले उत्तर से दक्षिण को चढ़ कर वहां लैंडिंग पर घूम कर, पूर्व से पश्चिम को चढ़ कर लैंडिंग पर घूम कर पूर्व से पश्चिम को चढ़ कर लैंडिंग हो कर वहां से फिर से पश्चिम से पूर्व को चढ़ने वाली सीढ़ियां बनानी चाहिएं घर के बाहर आग्नेय, नैर्ऋत्य और वायव्य में सीढ़ियां बनाते समय ऊपर बताये गये नियमों का पालन करना जरूरी है।
पश्चिम
www.A
उत्तर
irdi.com
प्रश्न सीढ़ियों की लैंडिंग कैसी होनी चाहिए?
उत्तर : घर के अंदर पश्चिम और दक्षिण में, घर के बाहरी दीवार के साथ लगी, वायव्य और आग्नेय में सीढ़ियां बनाते समय लैंडिंग सीढ़ियों के बीच में बड़ा विश्राम स्थल पश्चिम और दक्षिण में आने वाली बनानी चाहिए। वह घर की सीध से आगे बढ़ भी जाए, तो कोई बात नहीं ।
उत्तरी मार्ग
44
http://www.ApniHindi.com