________________
1. रसोई ओर शौचालय कभी भी आमनेसामने नहीं होने चाहिएं। 2. शौचालय पश्चिम या दक्षिण में होना चाहिए। 3. शौचालय और स्नानागार यदि, जगह की कमी के कारण, एक साथ हों, तो भूल
कर भी इसे ईशान या पूर्व दिशा में न बनाएं। 4. स्नानागार में खिड़की पूर्व की तरफ रखनी चाहिए। 5. स्नान करते समय व्यक्ति का मुंह पूर्व की तरफ हो, तो बहुत उत्तम । 6. शौचालय में बैठते समय मुंह पूर्व की ओर होना चाहिए, ताकि गैस, कब्ज तथा मस्से
की शिकायत न हो। 7. दक्षिण और पश्चिम की तरह मुंह कर के बैठने से व्यक्ति अनेक प्रकार की बीमारियों
से पीड़ित हो सकता है।
आदर्श शौचालय
उत्तर
www
indi com
/ATA
जहां तक हो सके, संयुक्त स्नान घर न बनाएं। बीच में दीवार खींच लें। शौचालय के दरवाजे पूर्व की ओर खुले हों। 1. शौचालय में कमोड सदैव नैऋत्य में होना चाहिए, अथवा दक्षिण में हो, तो उत्तम
2. कमोड पर बैठते समय मुंह उत्तर, पूर्व, ईशान दिशाओं में हो, तो व्यक्ति को कब्ज,
मस्सा और गैस की बीमारी नहीं रहेगी।
39
http://www.Apnihindi.com