________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
कब्र में सोए एक मुर्दे ने आवाज दी : "मुझे यहाँ कौन छोड़ गया ? मेरे पास धन - मकान - सब कुछ था. मुझे यहाँ अकेला कौन छोड़ गया ?"
वहीं से गुज़रते एक कवि ने प्रत्युत्तर दिया : “शब कर, तुझे छोड़ने कोई तेरा दुश्मन यहाँ नहीं आया. जिनके लिए तू सब - कुछ छोड़ आया है, वे ही तेरे परिजन तुझे यहाँ लाकर छोड़ गए हैं !"
२७
www.kobatirth.org
For Private And Personal Use Only