________________
नमूना
है
इस प्रकार रास्ते में हम तीन जैन तीर्थों की यात्रा कर चुके थे, दो हिन्दू तीर्थ भी हमने देखे, समयाभाव के कारण हम हम शीघ्र राणकपुर पहुंचना चाहते थे ।
दोपहर हो चुकी थी, हमने एक स्थान पर खाना खाया । फिर राणकपुर की ओर रवाना हो गये । यह रास्ता पहाड़ी था, भयंकर गर्मी के वावजूद यह पहाडियां मन को शान्ति प्रदान कर रही थीं । यह सव अरावली के दामन में स्थित थीं | राजस्थान का कण-कण भारतीय कला एवं इतिहास की एक मूंह बोलती तस्वीर प्रस्तुत करता है ।
I
आस्था की ओर बढ़ते कदम
436