SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 130
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ११०] भैरव पद्मावती कल्पी रत्तवर्ण और पृथ्वीके वडे तेज विषवाले होते हैं। करकोटक ओर पद्मनाग शूद्रकुलोत्पा, कृष्णवर्ण और जलके हलके विषपाले . होते हैं। विप्रावनन्तकुलिको वह्निगरौ चन्द्रकांतसकाशौ। तक्षकमहासरोजौ वैश्यौ पीतौ मरुद्गरलौ ॥ १६ ।। भा० टी०-अनन्त और कुलिक नाग ब्राह्मण कुलोत्पन्न चन्द्रमाके समान उज्वल वर्णवाले और अग्निके विषवाले होते हैं। तक्षक और महापद्म वैश्य कुलोत्पन्न पीतवर्ण और वायुके विषवाले होते हैं। ( जय और विजय नाग देवकुलके होते हैं। यह माशीविश कहलाते हैं। किंतु उनके इस पृथ्वीपर न होनेसे उनका वर्णन यहां नहीं किया गया ।) विषोंके लक्षण पार्थिव विषेण गुरुता जड़ता देहस्य सन्निपातत्वम् । लालाकण्ठनिरोधो गलिनं दन्तस्यतोयविषात् ।। १७ ॥ भा० टी०-पृथिवी विषसे शरीर भारी, जड़ और समिपातकी अवस्था हो जाती है। जलके विषसे मुखसे लार गिरती है और दांत गलने लगते हैं। गण्डोद्धमतां दृष्टेरपाटवं भवति बह्निविषदोषात् । विच्छायतास्य शोषणामपि मारुतगरलदोषेण ।। १८ ।। भा० टी०-अग्निके विषसे गण्डस्थल फूलने लगते हैं और नेत्रोंसे भी दिखलाई नहीं देता । वायुके विषसे शरीरमें चचलता, नींद न माना और मुखशोषण होने लगता है। विषहरण मन्त्र 1. ॐ नमो भगवत्यादि मन्त्रमष्टोत्तरशतं । ..:, पठित्वा क्रोशपटहं ताडयेदृष्ट मणिधौ ॥ १९ ।।- .
SR No.009990
Book TitleBhairav Padmavati Kalp
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMallishenacharya, Chandrashekhar Shastri
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages160
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy