________________
२८८
महावीर : परिचय और वाणी
जहाँ ध्यान दीड जाय और जहाँ नए केन्द्र सशक्त होने लगे । इसलिए तपस्वी कमजोर नही होता, शक्तिशाली होता है ।
(१६) ठीक विधायक तप कहता है-शक्ति पैदा करो, व्यान को रूपान्तरित कर उसे नए केन्द्रो पर ले जाओ ताकि शक्ति वही जाए ।
(१७) तप ध्यान के केन्द्र को बदलने की प्रक्रिया है । महावीर ने तप के बारह हिस्से किए है और इनमे प्रत्येक हिस्सा स्वभावत वैज्ञानिक प्रक्रिया है ।
DD SAS